22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार चिकन विक्रेता से मारपीट कर एक लाख 30 हजार रुपये की लूट

सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव के समीप रविवार की शाम बदमाश ने बाइक सवार चिकन विक्रेता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने इसके पास से एक लाख 30 हजार रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गया.

हाजीपुर. सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव के समीप रविवार की शाम बदमाश ने बाइक सवार चिकन विक्रेता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने इसके पास से एक लाख 30 हजार रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गया. घायल चिकन विक्रेता को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल श्याम बाबू सहनी सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव का रहने वाला है. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल चिकन विक्रेता श्याम बाब सहनी ने बताया कि उसका गांव में ही मुर्गा की दुकान है. मुर्गा लाने के लिए वह शाम बाइक से सराय टोल प्लाज स्थित मुर्गा फार्म में एक लाख 30 हजार जमा करने जा रहा था. इसी दौरान सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव के समीप एक बदमाश ने उसे रोक कर उसके सर पर लोहे के रड़ से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर उसके पास से एक लाख तीस हजार हजार रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गया. शोर मचाने की आवाज सुन जब तक लोग जुटते बदमाश मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी देसरी. देसरी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी व्यक्ति काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया है. जहां से एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर बताया गया कि लाला राय एवं पितर राय के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा रहा है. उसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से उपेंद्र राय, सुनीता देवी, सीता देवी, मंजु देवी, इंदु देवी, इंद्रवती देवी जख्मी हो गयी. सभी को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां मंजू देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel