महनार. महनार थाना क्षेत्र के बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकालकर बाहर निकले बुजुर्ग से बाइक सवार बदमाश एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. पुलिस मामले की कर जांच कर रही है. घटना महनार नगर की है. घटना को लेकर बताया गया कि महनार थाना क्षेत्र के महनार नगर के देशराजपुर निवासी बुजुर्ग श्याम करण राय से एक बाइक पर सवार दो बदमाश एक लाख रुपया लूट कर फरार हो गये. बताया गया कि श्याम कारण राय सोमवार को रुपया निकालने स्टेट बैंक की महनार शाखा आये थे. वह एक लाख रुपया की निकासी कर रुपये को झोला में रखकर जब बैंक से बाहर निकल कर घर जाने को आगे बढ़े तो पहले से ही घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार एवं महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद पुलिस ने बैंक परिसर एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. घटना को लेकर एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी की जांच में एक बदमाश की पहचान हुई है. उसके आधार पर मामले की जांच जारी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है