जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के चांद सराय कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के करनौती निवासी राम सजन प्रसाद सिंह के 56 वर्षीय पुत्र राज किशोर सिंह के रूप में हुई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, राज किशोर सिंह शुक्रवार की सुबह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर जंदाहा स्थित सरकारी अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. जैसे ही वह एनएच 322 के चांद सराय कब्रिस्तान के पास पहुंचा कि एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से घायल राज किशोर सिंह को जंदाहा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. हालत नाजुक होने के कारण वहां से पीएमसीएच भेजा गया, जहां शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजन शव लेकर शुक्रवार की देर रात घर पहुंचे और घटना की सूचना महिसौर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है