हाजीपुर. सहकारिता में सहकार अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार काे हथसारगंज स्थित एक सभागार में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बिहार के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने किया. इस कार्यशाला में जिले के सभी पैक्स, मत्स्यजीवी सोसायटी, सब्जी सोसायटी, प्राथमिक डेयरी सहकारी समिति (पीडीसीएस), जिले में कार्यरत महिला समितियों, कॉम्फेड एवं जेएलजी (संयुक्त देयता समूह) समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में दी वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जिला में कार्यरत सभी प्रकार के समितियों एवं उसके सदस्यों का आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु विभिन्न प्रकार की केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गयी. मंच का संचालन बैंक के प्रबंध निदेशक अमृतांश ओझा ने किया.
कार्यक्रम के दौरान इन योजनाओं का हुआ शुभारंभ
बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना अन्तर्गत वैशाली जिले में नौ पीवीसीएस कार्यरत हैं. ये पीवीसीएस वैशाली, लालंगज, पटेढ़ी बेलसर, चेहराकला, पातेपुर, जन्दाहा, महनार, राजापाकड़ , राघोपुर हैं. इन सभी में आधारभूत संरचना अतंर्गत ग्रामीण मंडी सह संग्रहण हेतु मिनी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा है. वैशाली जिले की सब्जी देश और विदेश में भेजी जा रही है, जिससे सब्जी उत्पादक किसानों की आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि प्राप्त हो रही है. आधारभूत संरचना अन्तर्गत जन्दाहा पीवीसीएस, सहदेइ, बिदुपुर एवं राधोपुर पीवीसीएस में प्याज भंडारण हेतु गोदाम का शिलान्यास किया जा रहा है.कार्यक्रम के दौरान ये रहे मंच पर उपस्थित
मंच पर लालगंज विधायक संजय कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक के सुधी रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, पाटलीपुत्रा मिल्क युनियन के अध्यक्ष संजय कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार मेहता, सहित जिले के विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष एवं विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है