26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. एक लाख का इनामी सोना लूट गिरोह का सरगना मो साहिल गिरफ्तार

बिदुपुर पुलिस व डीआइयू ने भैरोपुर स्थित पुलिया के पास से किया गिरफ्तार, साहिल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ समस्तीपुर तथा वैशाली जिले की पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी

हाजीपुर. बिदुपुर थाना की पुलिस एवं डीआइयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना लूट गिरोह के मास्टर माइंड तथा समस्तीपुर पुलिस के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को थाना क्षेत्र के भैरोपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गिरफ्तार कुख्यात बदमाश बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी स्व मोअलाउद्दीन का पुत्र मो साहिल से पूछताछ कर रही है. साहिल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ समस्तीपुर तथा वैशाली जिले की पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा कर चुकी थी. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी.

एसपी ने बताया कि सोना लूट गिरोह का मास्टर माइंड साहिल वैशाली, समस्तीपुर समेत कई जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान बिदुपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोना लूट गिरोह का मास्टर माइंड मो साहिल सैदपुर गणेश गांव स्थित मेन रोड पर पुलिया के पास किसी का इंतजार कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. बताया गया कि पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो दूर से ही खड़ा व्यक्ति पुलिस वैन को देख भागने लगा. भाग रहे कुख्यात को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान मो साहिल के रूप में हुई.

अपनी मां से मिलने तथा हथियार लेने घर आया था कुख्यात साहिल

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात साहिल से पूछताछ के दौरान उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपनी मां से मिलने तथा घर में छुपा कर रखे गए हथियार लेने के लिए घर आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी कर दो देसी कट्टा तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

दो दिन पूर्व ही गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस

एसपी ने बताया कि एसटीएफ पटना की इनपुट पर बिदुपुर थाना की पुलिस तथा डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो अलग-अलग जगहों से सोना लूट गिरोह के कुल आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसमें पुलिस ने जढ़ुआ रोड से मोहित कुमार, लालू कुमार, अंशु सिंह तथा अमन कुमार उर्फ सत्या को गिरफ्तार कर लिया था वहीं पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशाें की निशानदेही पर चकसिकंदर ओवरब्रिज के पास से कुंदन कुमार यादव, दीपू कुमार, आशीष कुमार तथा भूषण कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 4 देसी कट्टा, एक लौंग बैरल देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 3 चाकू एवं 4 मोबाइल जब्त किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel