हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज बाजार स्थित एक सैलून से पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को एक देशी कट्टा के साथ धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपित सचिन कुमार नांलदा जिला के सरमेरा गांव निवासी चरण पासवान का पुत्र है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों को बताया कि शुक्रवार की सुबह हथसारगंज पिकेट प्रभारी कुमार प्रमोद सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के लिए हथसरागंज बाजार के समीप जुटे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हथसारगंज पिकेट प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में हथसारगंज पिकेट प्रभारी कुमार प्रमोद ने दल बल के साथ हथसारगंज बाजार पहुंच कर सघन छापेमारी की. इस दौरान हथसारगंज बाजार स्थित एक सैलून में छापेमारी कर एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. यहां जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके सात हजार रुपये में हथियार खरीदा था और अपने साथी के साथ मिल कर पटना में एक लूट की घटना अंजाम देने के लिए हथियार तस्कर से हथियार खरीदा था. पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपने साथी के नाम का भी खुलासा किया था. पुलिस ने जब इसके मोबाइल की जांच की तो पता चला की जिसने उसे हथियार दिया था, उसने पकड़े गये बदमाश का मोबाइल लेकर काल डिटेल और व्हाट्सएप काल को डिलीट कर दिया था. पुलिस पकड़े गये बदमाश के निशानदेही पर उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है