हाजीपुर. लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद लोगों को जुटते देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक को परिजन हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक अभिषेक उर्फ लोहा राय लालगंज थाना क्षेत्र के ऐतवारपुर गांव निवासी रामेश्वर राय का पुत्र बताया गया है. इस संबंध में सदर एसडीपीेओ 02 गोपाल मंडल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एलपी शाही कॉलेज के समीप समीप एक युवक को गोली लगी है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ व लालगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे ,मगर छानबीन के दौरान पता चला कि यहा इस तरह की कोई घटना नहीं हुआ है. इसी दौरान सूचना मिली की पोस्टऑफिस चौक के समीप घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस पोस्टऑफिस चौक पर पहुंच कर मामले की छानबीन की, मगर वहां भी कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद लालगंज थाने की पुलिस घायल युवक के घर पहुंची तो पता चला की युवक को बदमाशों ने गोली मारी है, गोली पेट के समीप लगी थी. गंभीर हालत में उसे हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद लालगंज थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले घायल युवक के पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है