24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बांस से लटका मिला गायब बच्चे का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की चकजमाल पंचायत का मामला, दो सौ मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की चकजमाल पंचायत के वार्ड सात में रविवार की दोपहर से घर से गायब किशोर का घर के सामने बनी पुलिया के समीप बांस से लटका हुआ शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान चकजमाल गांव निवासी रामदयाल राय के नाती व बिदुपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी कलेश्वर राय के 12 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में की गयी है. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल कलेक्शन किया. बताया गया कि मृतक के शरीर पर गहरा चोट का निशान पाया गया है.ग्रामीणों ने बताया कि दिपांशु रविवार की दोपहर से घर से अचानक गायब हो गया था. परेशान और हैरान परिजनों ने वाट्सएप, फेसबुक अन्य सोशल मीडिया पर दिपांशु का फोटो अपलोड करने के अलावा लाउडस्पीकर के माध्यम से तलाश रहे थे. सोमवार को करीब 11 बजे दिन में पुलिया के पास जब एक महिला घास काटने गयी तो, उसकी नजर लटकते हुए किशोर के शव पर पड़ी. महिला जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दी. शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक दिपांशु कुमार के घर सामने होने की वजह से उसके घर के सदस्य भी पहुंच गये. दिपांशु का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. परिजन हत्या कर शव लटका दिये जाने का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, हत्यारों की गिरफ्तारी करने एवं वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. घटनास्थल पर पहुंचे महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने घटना की जानकारी लेते हुए हर बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई करने की आश्वासन दिया. उसके बाद भी परिजनों ने खोजी कुत्तों को बुलाने की मांग पर अड़ गये. परिजनों की मांग पर मुजफ्फरपुर से खोजी कुत्ता बुलाया गया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, इसके बाद टीम लौट गयी. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शरीर पर मिले जख्म के निशान

दिपांशु की शव मिलने के बाद फोरेंसिक लैब से दो सदस्यीय टीम घटनास्थल पहुंची और बारीकी से जांच की. टीम ने विभिन्न एंगल से फोटो, शव मिलने वाले स्थान की मिट्टी, कपड़ा आदि सैंपल के रुप में कलेक्ट कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी. टीम बहुत देर तक रुक कर बाऱीकि से हर बिंदु पर जांच कर सैंपल कलेक्ट कर रही थी.

दिपांशु के शव पर जख्म के निशान देखे गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पैर, कमर और गले पर निशान बना हुआ हैं. शव को देखने से लगता है कि बदमाशों ने दिपांशु की दूसरे जगह हत्या कर रात्रि में शव को उसके घर से बीस मीटर की दूरी पर टांग दिया गया है. ताकि इस घटना को सभी आत्महत्या समझ सके.

माता-पिता के साथ नाना के घर रहता था दिपांशु

मृतक दिपांशु कुमार के मामा नहीं होने के कारण वह अपनी मां सरिता देवी, पिता कलेश्वर राय और भाई एवं बहनों के साथ अपने नाना रामदयाल राय के घर पर रहता था. वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था एवं निजी विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता मजदूरी करते हैं. उसका मूल घर बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव में है. घटना के बाद गांव में विभिन्न तरह के चर्चाएं भी हो रही है. कोई कह रहा है कि आखिर बच्चा किसी का क्या बिगाड़ा था, और किसी को क्या दुश्मनी थी. जबकि उसके ननिहाल के जमीन को लेकर भी चर्चा हो रही है. दिपांशु की हत्या कर देने के बाद परिजन डर जाए और यहां से भाग जाए. ताकि उसके नाना की संपत्ति को हड़प ले. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.

क्या कहते हैं डीएसपी

घटना को लेकर हर बिंदु पर जांच की जा रही है. घटना का बहुत जल्द ही खुलासा होगा और इस कांड में जो भी संलिप्त हैं, उसे बख्शा नहीं जायेगा. दिपांशु की हत्या कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.

प्रवीण कुमार,

एसडीपीओ, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel