हाजीपुर. बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित विनय श्याम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को दो मुकाबले बिहार क्रिकेट अकादमी बिदुपुर अजमतपुर के खेल मैदान में खेले गये, जिनमें मिथिला क्रिकेट अकादमी दरभंगा और भारती क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर ने जीत दर्ज की.
शनिवार के दिन पहला मुकाबला मिथिला क्रिकेट अकादमी बनाम कैंब्रिज क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. पहले मैच में मिथिला क्रिकेट अकादमी दरभंगा ने कैंब्रिज क्रिकेट अकादमी को 59 रन से हराया. टास जीतकर मिथिला ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए. टीम की ओर से अनिकेत ने 25 रन, अंकित ने 13 रन और साजिद ने शानदार 41 रन की पारी खेली. कैंब्रिज की ओर से आर्यन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, वहीं उज्ज्वल और अतुल ने 2-2 तथा आदित्य ने एक विकेट लिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज टीम 80 रन पर सिमट गई. सिर्फ आदित्य ने 46 रन बनाए, अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. मिथिला की ओर से साजिद और अनिकेत ने 3-3 विकेट, आलम और रशीद ने 1-1 विकेट लिए. साजिद को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया.दूसरे मुकाबले में भारती क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर ने पांच विकेटों ने दर्ज की जीत
इसके बाद दूसरा मुकाबला भारती क्रिकेट क्लब बनाम 22 यार्ड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. दूसरे मुकाबले में भारती क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर ने 22 यार्ड क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया. टास जीतकर भारती क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. 22 यार्ड की टीम ने 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए. सुमित (24), प्रभात (17) और ऋतिक (17) ने उपयोगी योगदान दिया. भारती क्लब के लिए आदित्य और ऋषित ने 3-3 विकेट, आयुष, उत्कर्ष और बाबुल ने 1-1 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारती क्लब की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सिद्धार्थ (23), रवि (25) और आशीष (38) की पारियों की मदद से टीम ने 22 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.22 यार्ड की ओर से रोहित ने 2 विकेट, अविनाश, ऋतिक और रौनक ने 1-1 विकेट लिया.आदित्य को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच से नवाजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है