हाजीपुर. नगर परिषद क्षेत्र के डाकबंगला रोड से यादव चौक होते हुए रामबालक चौक तक बन रही सड़क का रविवार की देर रात हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और नगर परिषद की सभापति डा. संगीता कुमारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि शहर की सड़क जल्द ही सुसज्जित बनकर तैयार हो जायेगी. यादव चौक पर निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि शहर की सभी सड़कें बन रही है. जिसका गुणवत्ता देखने हमलोग निकले है और जहां अतिक्रमण है, वहा पर अतिक्रमण हटा कर सड़क चौड़ीकरण करके सड़क बनेगी. सभापति ने निरीक्षण के दौरान बताया कि शहर की सड़कें को बढ़िया मेटेरियल से बनाया जा रहा है. अभी डाकबंगला रोड से यादव चौक से रामबालक चौक तक सड़क बननी है. शहर में मास्किटो असफाल्ट से सड़क बन रही है. इन्होंने कहा कि शहर को सुंदर और सुसज्जित बनाने दिन-रात नगर परिषद कार्य कर रही है. निरीक्षण के दौरान सभापति ने काम कर रहे मजदूर व संवेदक को कार्य को सही तरीके से और अच्छे से करने का दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है