21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बीस सूत्री कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन विधायक लखेंद्र पासवान ने किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच की एक सशक्त कड़ी है

हाजीपुर. पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीस सूत्री कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को हुआ. उद्घाटन विधायक लखेंद्र पासवान ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच की एक सशक्त कड़ी है. जिसका उद्देश्य विकास कार्यों की निगरानी और आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है. विधायक ने पातेपुर में बीस सूत्री कार्यालय शुभारंभ के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी. इन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच पुल का कार्य करें. जनभावनाओं को समझें, विकास कार्यों की समीक्षा करें और अधिकारी से समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान करें. इन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा पूरे बिहार में बीस सूत्री समितियों के गठन से कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला है और आम लोगों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बीस सूत्री प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और विकास योजनाओं को गति दें. इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, उपाध्यक्ष मुखिया दीलीप कुमार, बीडीओ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य इंद्रजीत सिंह, दिनेश साह, बिंदेश्वर राय, बीस सूत्री सदस्य मो. अनवार, मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य शंकर पासवान, गरीबनाथ आलोक, धर्मशीला देवी, पूर्व मुखिया सह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी रामकुमार कुशवाहा, उमेश कुमार विभु, नरेश राय राजेश पासवान, नथुनी कुशवाहा, ब्रजेश कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel