हाजीपुर. हाजीपुर शहर में सड़क निर्माण का कार्य का उद्घाटन और शिलान्यास कार्य जोर शोर से जारी है. इसी बीच शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग ने चौहट्टा से जढुआ तक सड़क के मेंटेनेंस एवं रिपेयर कार्य का शिलान्यास हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया. यह सड़क, जो बीच-बीच में क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, हाजीपुर को महनार रोड और महात्मा गांधी सेतु से हाजीपुर शहर में प्रवेश को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है.
बताया गया कि इस सड़क का जीर्णोद्धार कार्य मजबूत और चौड़ी सड़क के निर्माण के साथ किया जायेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी. शिलान्यास कार्यक्रम में नगर सभापति संगीता कुमारी, स्थानीय वार्ड पार्षद रणजीत कुमार आदि उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा और एक सप्ताह के भीतर इसका उद्घाटन संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आने से पहले शहर या गांव की जितनी भी कच्ची या जर्जर स्थिति की सड़क है उसको दुरूस्त कर दिया जायेगा. जिससे आम जनता को कोई तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि सड़क न केवल हाजीपुर के लिए, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी महत्वपूर्ण है. हमारी प्राथमिकता है कि यह कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा हो, साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क ही लोगो के लिए बेहतर साधन होगी जिससे क्षेत्र के किसी गली या मुहल्ले से अस्पताल बड़ी आसानी से जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी