हाजीपुर. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा सोमवार को हाजीपुर-छपरा खंड में एनएच-19 के फोरलेन के कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए अंजानपीर में छह मोनोपोल एवं एक लेटिस टावर का लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया. यह कार्य बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के तकनीकी पर्यवेक्षण में हुआ. इस संबंध में बताया गया है कि टावर संख्या 204 से 209 के मध्य, पूर्व में स्थापित संरचनाओं से लाइन को हटाकर इन नये मोनोपोल्स पर स्थानांतरित किया गया. जिसे सोमवार की दोपहर तक सफलतापूर्वक चार्ज कर दिया गया. बताया गया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल पिछले 8-9 वर्षों से लंबित राइट ऑफ वे संबंधी विवाद का स्थायी समाधान हुआ है, बल्कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में विद्युत संचरण के लिए एक सुरक्षित एवं आधुनिक विकल्प भी सुनिश्चित हुआ है. साथ ही, इस कदम से अब 132 केवी हाजीपुर-छपरा ट्रांसमिशन लाइन के द्वितीय सर्किट में कंडक्टर स्ट्रिंगिंग का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है, जिससे इस इलाके में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और क्षमता में वृद्धि होगी. आज इस संचरण लाइन को बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) और एनएचएआइ के अधिकारियों की उपस्थिति में उर्जान्वित किया गया. राहुल कुमार, प्रबंध निदेशक बीएसपीटीसीएल द्वारा बताया गया कि इस कार्य से एनएच 19 पर न केवल बड़े वाहनों के आवागमन के लिए सुरक्षित एवं पर्याप्त जगह मिल गयी है, बल्कि भविष्य में विद्युत उपलब्धता में भी वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है