प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के सोंधों स्थित एपीएचसी सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रसव कराने वाली महिलाओं को उपचार के साथ-साथ जच्चा-बच्चा किट प्रदान किया गया. बताया गया कि सरकार का प्रयास है कि हर किसी को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल सके. एपीएचसी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण पासवान और जीएनएम द्रौपदी कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रसव कराने वाली महिलाओं को जच्चा -बच्चा किट देकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाता है. किट में खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ, सुधा स्पेशल घी के साथ बेसन बर्फी आदि दिया जा रहा है. बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस योजना के माध्यम से हर गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. साथ ही प्रसव के बाद महिला को पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाये. जिससे मां व बच्चे दोनों स्वस्थ रहें. किट में संपूर्ण टीकाकरण से संबंधित जानकारी की सूची भी दी जा रही है. जिससे यह पता चले की बच्चे को कब किस चीज की टीका लगाई जाये. इससे मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार होगा. विभाग की इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है