लालगंज. लालगंज बाइपास रोड स्थित रेफरल अस्पताल के पीछे चौक का ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को नामकरण किया गया. इसका नाम 1857 के महान क्रांतिकारी योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा गया है. इस चौक से दक्षिण की सड़क रेफरल अस्पताल के पीछे से निकलकर प्रेमगंज मुहल्ला होते हुए सीधे लालगंज बाजार के सोनरपट्टी में निकलती है, तो उत्तर की ओर नगर परिषद लालगंज के लाल बसंता एवं खरौना गांव गोते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चली जाती है. इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष कुमार ने बताया कि इस चौक का पूर्व से कोई नाम नहीं था, जिसका अब बाबू वीर कुंवर सिंह चौक, लाल बसंता वार्ड नंबर तीन नाम रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस नाम का राजनीति गतिविधि से कोई मतलब नहीं है. कार्यक्रम में शामिल युवा समाजसेवी जैकी सिंह ने कहा कि हम लोग स्थानीय सांसद एवं विधायक से मांग करेंगे कि उक्त जगह पर बाबू वीर कुंवर सिंह का आदम कद प्रतिमा लगवा दी जाये. इस अवसर पर समाजसेवी ललन सिंह, अमरेश कुमार सिंह, शशि सिंह, सोनू सिंह, अमित कुमार, अविनाश कुमार, राजीव कुमार सिंह, नीतीश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है