हाजीपुर. महुआ विधानसभा एवं अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा एवं छात्रों को साथ लेकर महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कहा कि छात्र और युवाओं के कंधों पर सवार होकर ही देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार 21वीं सदी में प्रगति और समृद्धि की उड़ान भर सकता है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बुरी स्थिति और बेरोजगारी की भयावह स्थिति से एनडीए सरकार ने बिहार के भविष्य को अंधकारमय बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है. बिहार के विद्यालयों एवं कालेजों में शिक्षकों का अभाव, पाठयक्रम में गुणवत्ता की कमी, पठन पाठन को लेकर सरकार की उदासीनता, चिंतनीय ड्राप आउट रेट इत्यादि समस्याएं बिहार के छात्रों को घेरे हुए है. वहीं हर परीक्षा में पेपर लीक, धांधली, कालेज में सेशन लेट चलना, नौकरी और रोजगार के अवसरों का अभाव, बिहार में पूंजी निवेश की कमी इत्यादि समस्याओं से बिहार का युवा जूझ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है