22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वंदेमातरम के जयघोष के साथ एनडीए ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा

यात्रा निकालने से पहले जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह एवं वैशाली भाजपा के दक्षिणी जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने सम्मानित किया

हाजीपुर. आपरेशन सिंदूर की सफलता पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाला. वंदे मातरम के जयघोष के साथ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल हुए. शहर के संस्कृत महाविद्यालय परिसर से आम नागरिकों के साथ निकली यह यात्रा आपरेशन सिंदूर के सफल अभियान होने की खुशी और देश के वीर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई.

यात्रा निकालने से पहले जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह एवं वैशाली भाजपा के दक्षिणी जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि देश की बागडोर आज एक मजबूत प्रधानमंत्री के हाथों में है. आज हमारा देश रक्षा मामले में विश्व के अग्रणी देशों में शामिल है. जिस तरह हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को चुन-चुन कर मार गिराया, यह देश के गौरव की बात है. आज हमारे भारतीय सैनिक सभी तरह से लड़ने में सक्षम हैं और मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं. प्रधानमंत्री द्वारा देश के सैनिकों को पूरी छूट दी गई है. इस दौरान विधायक ने वीर सैनिकों और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया.

जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि भारत के आजादी के बाद यह चौथा युद्ध था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने मिलकर जिस प्रकार पाकिस्तान को धूल चटाया, वह अभूतपूर्व है. इस अवसर पर सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष जेपीएन सिंह, सचिव सुमन कुमार, प्रदेश महासचिव अश्विनी कुमार, राजा कुंवर, अनिल सिंह, लक्ष्मण रजक, हाजीपुर के उप प्रमुख नंदकिशोर सिंह, राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार यादव, कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं जिला भाजपा महामंत्री रविंद्र सिंह, जदयू के जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, महेंद्र राम, लोजपा आर की वर्षा कुमारी, बच्ची मिश्रा, बबिता सिंह, प्रियदर्शनी दुबे, पूनम गुप्ता, वर्षा कुमारी, निखिल सिंह बंटी, हिंदू पुत्र के राष्ट्रीय संयोजक राजीव ब्रह्मर्षि, हरेश सिंह, दिलीप सिंह, गंगा सिंह, टिंकज सिंह, बाबुल कुमार सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel