28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ : डॉ संगीता

आपका शहर आपकी बात के तहत नगर परिषद के वार्ड 43 में मुहल्ला सभा कर लोगो से संवाद किया गया

हाजीपुर. आपका शहर आपकी बात के तहत नगर परिषद के वार्ड 43 में मुहल्ला सभा कर लोगो से संवाद किया गया. सभा में वार्ड के सैकड़ो लोग की उपस्थित हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति डॉ संगीता कुमारी शामिल हुयी. लोग अपनी समस्या बता रहे थे और नगर परिषद के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि त्वरित करवाई करते हुए समस्याओं का निदान कर रहे थे. जो काम नगर परिषद के अलावा दूसरे विभाग से होना था उसके लिए लोगों को वहां भेजा जा रहा था. इस दौरान सबसे अधिक आवास योजना और राशन कार्ड की समस्या सामने आयी. जिसके लिए नगर परिषद ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वार्ड के डोर टू डोर जाकर समस्या का निदान करें. सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि लोगो की समस्याओं से अवगत हुए और इस मुहल्ला सभा इसलिए ही आयोजित हो रही जिससे कि जो लोग नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे है या जिन्हें योजना की जानकारी नहीं मिल पा रही है उनलोगों तक सरकार की योजना पहुंचे. प्रयास है कि हर एक जरूरतमंद लोगों तक सरकार की हर योजना पहुचे. जिस समस्या का समाधान हमलोगों के अपने स्तर से हो जाएगा उससे त्वरित कर देंगे नही तो उस समस्या को उस विभाग में भेज दिया जाएगा. ये कार्यक्रम लगातार पंद्रह दिनों तक चलेगी जिससे हर वार्ड में आयोजित कर लोगो की समस्या सुना जाएगा और निदान किया जाएगा. सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.शिविर में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार समेत नगर परिषद के सभी अधिकारी व स्थानीय वार्ड पार्षद अभय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel