26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में ड्रोन की मदद से देसी शराब की नौ भट्ठियों किया गया ध्वस्त

जिले में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देेश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

हाजीपुर. जिले में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देेश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को रुस्तमपुर थाना क्षेत्र दियारा इलाके में सघन छापेमारी कर 510 लीटर देसी शराब व 20 हजार लीटर महुआ जावा सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रुस्तमपुर थाना क्षेत्र दियारा इलाका में देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही एक टीम गठन किया गया. टीम रुस्तमपुर थाना क्षेत्र दियारा इलाकों में पहुंच लगभग तीन से चार घंटों तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी एक घंटे तक छापेमारी की गयी. दियारा क्षेत्रों में कुल पांच जगहों पर सघन छापेमारी कर देशी शराब की नौ भट्ठियों को किया गया ध्वस्त किया गया. इन भट्ठियों के समीप से 510 लीटर देसी शराब, 20 हजार लीटर महुआ जावा, 64 प्लास्टिक ड्राम, शराब बनाने के 8 उपकरण सहित अन्य कई सामान बरामद किया गया. बरामद शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी दियारा क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. क्या कहते हैं अधिकारी शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम द्वार लगातार छापेमारी की जा रही है. खास कर राघोपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में पिछले तीन महीनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान देशी शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त भी किया गया है. आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. भूपेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक, हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel