महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर दो दिवसीय नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हो गयी. संवीक्षा के दौरान दस्तावेजों की कमी और त्रुटियों के कारण दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जलालपुर गंगटी पंचायत से पंच पद पर अनुसूचित जाति से आने वाली महिला सिंधु देवी ने नामांकन दाखिल किया था. संवीक्षा के दौरान उनसे जाति प्रमाण पत्र की मांग की गयी, लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा सकीं. इसके चलते उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं, शेरपुर मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन से पंच पद के लिए गुड़िया देवी ने नामांकन किया था. उनके कागजात में त्रुटि पायी गयी, जिसके कारण उनका नामांकन भी रद्द हो गया. दो नामांकन रद्द होने के कारण शेरपुर मानिकपुर पंचायत वार्ड तीन से हेमंत कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. उन्हें 11 जुलाई को वैशाली विद्यालय स्थित मतगणना केंद्र पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. निर्वाचन संबंधी अन्य प्रक्रिया निर्धारित समयानुसार पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है