24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

महुआ थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव में बीते 27 जून को तीन बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान पटना में रविवार को मौत हो गयी

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव में बीते 27 जून को तीन बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान पटना में रविवार को मौत हो गयी. मृतक की पहचान रुसूलपुर मोबारक निवासी 62 वर्षीय मजिंद्र राय उर्फ भट्टू राय के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार बीते 27 जून शुक्रवार की दोपहर दशरथ चौक से अब्दुलपुर जानेवाली मार्ग पर कादिलपुर गांव में बिजली विभाग के संवेदक सूर्यदेव राय के घर के समीप तीन बाइकों के बीच हुई टक्कर में आठ लोग घायल हो गए थे. इस घटना में गंभीर रूप से घायल रुसूलपुर मोबारक निवासी 62 वर्षीय मजिंद्र राय उर्फ भट्टू राय को गंभीर स्थिति में महुआ से पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी व ग्रामीण परिजनों को संभालने में लगे है. वृद्ध की मौत की सूचना पर पहुंचे स्थानीय दिलीप राय, विद्यासागर, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, राजीव कुमार, सुबोध यादव आदि ने संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों से खुद की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की कामना की. समाचार लिखे जाने तक परिजन पटना से पैतृक गांव शव आने का इंतजार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel