बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग स्थित चकौसन बाजार में एक निजी विद्यालय के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुस्तफापुर गांव निवासी दशरथ पासवान के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार दशरथ पासवान शाम को बाजार से घर लौट रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हाे गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
शव को रख जाम की सड़क
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी परिजनों को संभालने में लगे है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये और मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. कुछ समय के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया. सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया. तब जाकर आवागमन चालू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है