सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के परिजनों ने गांव के ही बुजुर्ग पुण्यकांत झा पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा कर आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया था. हालांकि, स्थानीय लोगों की पंचायत के बाद आरोपित को आरोपित को छोड़ दिया गया. आरोपित को थाना से छोड़ने की जानकारी मिलने पर महनार एसडीपीओ ने बाल कल्याण विभाग की इंस्पेक्टर उमा कुमारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा है. बताया गया कि आरोपित बच्ची को बहला-फुसला कर केले के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुट गये तथा वृद्ध की पिटाई करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को थाने ले आये. ग्रामीणों के दबाव में सुलह करा कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया. एसडीपीओ के निर्देश पर इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार एवं अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई करें. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी इस प्रकार की गलती कई बार कर चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है