24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, 20 से अधिक घायल

प्रखंड के चकफैज पंचायत स्थित बलिया गांव में मंगलवार को पूजा के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैला गयी. पीपल वृक्ष के पास स्थित देव स्थल पर हवन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे एक सफाईकर्मी की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये.

सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड के चकफैज पंचायत स्थित बलिया गांव में मंगलवार को पूजा के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैला गयी. पीपल वृक्ष के पास स्थित देव स्थल पर हवन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे एक सफाईकर्मी की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान शिवशंकर राम (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कुम्हरकोल बुजुर्ग वार्ड संख्या दो के निवासी थे और चकफैज पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे. मृतक के परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है. बताया गया कि उनके दो पुत्र हैं, बड़ा बेटा वर्षों पहले पंजाब चला गया था, जबकि छोटा बेटा प्रिंस कुमार महनार नगर परिषद में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है. घटना की सूचना मिलते ही सहदेई थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, पुलिस पदाधिकारी शंभुनाथ चौधरी और विजय कुमार राय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस हादसे पर विधायक प्रतिमा कुमारी, मुखिया प्रह्लाद पासवान, उपमुखिया ठाकुर विकास सिंह, सरपंच रामअवतार पासवान, उपसरपंच राकेश साह व लोजपा नेता अजय पासवान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सभी ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel