हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र चंद्रालय में गांव में सोमवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में स्पिरिट शराब, बोतल, रैपर व अन्य सामग्री बरामद की गयी. मौके से शराब तस्करी के एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया व्यक्ति मंजय कुमार सदर थाना क्षेत्र के सिसौनी रजौली गांव का रहने वाला है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार की शाम पटना मद्य निषेध की टीम द्वारा सूचना मिली थी कि एक ऑटो से सदर थाना क्षेत्र में शराब बनाने के लिए स्पिरिट की एक बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने दल बल के साथ सघन छापेमारी कर दिग्घी पावर हाउस के समीप से एक ऑटो से ले जायी जा रही 210 लीटर स्पिरिट बरामद की. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे थाना लाकर जब पुलिस ने स्पिरिट के भंडारण के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित ने बताया कि इसका उपयोग अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब बनाने में किया जाता है. इसके बाद पकड़े गये व्यक्ति की निशानदेही पर सदर थाने की पुलिस ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के चंद्रालय गांव स्थित राहुल तिवारी के मकान में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. मौके से ड्रम में रखी 970 लीटर स्पिरिट, नकली शराब निर्माण एवं पैकेजिंग मशीन, मैकडॉवेल्स व्हिसकी के 375 ढक्कन, मैकडॉवेल्स व्हिसकी 800 स्टीकर, इंपीरियल ब्लू व्हिसकी के 608 स्टीकर सहित अन्य विदेशी कंपनी के स्टीकर बरामद किये गये, हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. पकड़े गये मंजय कुमार को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार मंजय पहले भी जा चुका है जेल : एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया स्पिरिट माफिया मंजय शराब सहित एक अन्य मामले में इससे पहले भी जेल चुका है. सख्ती से पूछताछ के दौरान नकली शराब बनाने के लिए वह वैशाली, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों स्पिरिट भंडारण की बात बतायी गयी है. पकड़े गये मंजय की निशानदेही के आधार पर पुलिस शराब से जुड़े धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सदर थाना क्षेत्र के सदर थाना क्षेत्र चंद्रालय स्थित एक घर में सदर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. छापेमारी के दौरान मैकडॉवेल्स व्हिसकी, इंपीरियल ब्लू व्हिसकी सहित अन्य विदेशी शराब के स्टीकर और ढक्कन बरामद किये गये हैं. मौके से एक माफिया को भी पकड़ा गया है. पकड़े गये माफिया की निशानदेही पर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.सुबोध कुमार,
सदर एसडीपीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है