23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महुआ मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा अगस्त से

महुआ मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जायेंगी. मंगलवार को महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कॉलेज में अगस्त माह से ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी.

हाजीपुर. महुआ मेडिकल कॉलेज में बहुत जल्द स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जायेंगी. मंगलवार को महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि कॉलेज में अगस्त माह से ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाये रखने को लेकर संबंधित कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. विधायक डॉ मुकेश ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लगभग सभी प्रमुख भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. ओपीडी भवन पूरी तरह बन चुका है. एकेडमिक भवन, नर्सिंग स्टाफ के लिए आवास, छात्रावास, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वायज हॉस्टल सहित अन्य महत्वपूर्ण संरचनाएं भी तैयार हैं. केवल फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि महुआ के लोगों को चिकित्सा के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह मेडिकल कॉलेज इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. निरीक्षण के दौरान राजद नेता प्रदीप यादव, नसीम रब्बानी, श्रीकांत यादव, मो सरफराज एजाज, अमरजीत जायसवाल, मनोज जयसवाल, संजीत कुमार मौजूद थे. सभी ने कार्य प्रगति को लेकर संतोष जताया.

कृषि विभाग की भूमि पर हो रहा है निर्माण

महुआ के छतवारा में कृषि विभाग की लगभग 22 एकड़ भूमि पर बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन ऑफ पटना द्वारा यहां पर लगभग 463 करोड़ की लागत से मेडिकल काॅलेज का निर्माण हो रहा है. नौ फरवरी, 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट के माध्यम से महुआ मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया था. मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. नीयत समय पर कार्य पूरा करने के लिए एजेंसी द्वारा काफी तेजी से निर्माण का कार्य चल रहा है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में होगा फायदा

महुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण के बाद वैशाली ही नहीं आसपास के कई जिलों के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में महुआ मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो जाने से काफी फायदा मिलेगा. अस्पताल का शुभारंभ हो जाने से महुआ का काफी विकास होगा.

एकेडमिक भवन का निर्माण पूरा

महुआ मेडिकल कॉलेज का एकेडमिक भवन के कई ब्लॉक भवन के अलावा आवासीय भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. भवन का प्लास्टर कार्य चल रहा है. प्लास्टर के बाद भवन के अंदर का अन्य कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel