23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राजापाकर कबीर मठ में सत्संग व भंडारे का आयोजन

कबीर मठ आश्रम राजापाकर में आयोजन, कबीरपंथी विचार के दर्जनों अनुयायी व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए

राजापाकर. कबीर मठ आश्रम राजापाकर के परिसर में रविवार को सत्संग ,प्रवचन, भजन कीर्तन सह भंडारे का आयोजन किया गया. मौके पर कबीरपंथी विचार के दर्जनों अनुयायी व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. मालूम हो कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को कबीर आश्रम परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. सतलोकवासी महंथ बिंदेश्वर दास के शिष्य महंथ ज्ञान प्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज दूषित हो गया है. जिसके कारण मानव सत्य को छोड़कर गलत कार्यों में लीन हो गये हैं. वर्तमान समय में कबीर साहब के वाणी और उनके बताए रास्ते पर चलने के फलस्वरूप मानव का कल्याण संभव है. वही मौके पर उपस्थित संत जनों एवं भक्तगणों ने कहा कि आप लोग सतगुरु कबीर साहब के बताए रास्ते पर चले और अपने जीवन को सफल बनाएं. कबीर साहब ने समाज में फैली कुरीतियों उच्च-नीच के भेदभाव को खत्म किया. उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है. जिसे हम जीवन में उतार कर सत्य गति को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने समाज को एक नई दिशा और दशा दिया. जिसे आज हम सभी अपना कर सभ्य समाज की स्थापना कर सकते हैं. मौके पर उपस्थित संतों एवं भक्तजनों में मुखिया मंजे लाल राय, डॉ गौड़ी शंकर प्रसाद, नगीना गोसाई, देव प्रसाद राय, रामजी गोसाई, ललित गोसाई, हरिवंश राय, बिंदेश्वर गोसाई, रामवचन राय, शत्रुघ्न सिंह, मुख्तार सिंह, रामप्रवेश सिंह, हंसी लाल सिंह, रविंद्र प्रसाद सिंह सहित दर्जनों संतगण व भक्तगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel