हाजीपुर. होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन कुल 14 सौ अभ्यर्थियों को गृह रक्षक के रूप में चयन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया. सुबह 4 बजे प्रथम बैच का रिपोर्टिंग टाइम था और प्रवेश द्वार को सुबह 3.55 में खोल दिया गया था. परीक्षा के दूसरे दिन 926 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इसमें से 171 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए, लेकिन इसमें से भी नौ अभ्यर्थी सीना माप एवं उंटाई माप में छंट गये.
इस संबंध में होमगार्ड के जिला समादेष्टा द्वारा दी गई जानकारी दी गई कि जांच के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों का सबसे पहले निबंधन बायोमेट्रिक पद्धति से कराया गया. समूची दक्षता परीक्षा के लिए आधुनिक तकनीक आरएफआइडी तकनीक, लेजर मेजरमेंट का इस्तेमाल कराया गया. दौड़ में 171 अभ्यर्थी सफल हो पाये, लेकिन 171 में से 9 अभ्यर्थी सीना माप व उंचाई माप में छंट गये. दौड़ एवं ऊंचाई में सफल अभ्यर्थियों को क्रमशः उंची कूद, लंबी कूद तथा गोल फेंक परीक्षा में शामिल कराया गया.
समादेष्टा ने बताया कि इसके बाद उसी समय अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच भी करायी गयी. मेडिकल जांच में 13 अभ्यर्थी अनफिट घोषित किये गये. सफल एवम असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षा फल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया. अभ्यर्थियों की सुविधा एवं पारदर्शिता के लिए पूरे ट्रैक में 70 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, पीने के लिए पानी, चलंत शौचालय, हर जगह प्रतीक्षालय, पंखा, कूलर लगाया गया है. इसके साथ ही रनिंग ट्रैक पर हर दिन पानी छिड़काव तथा रोलर चलाकर ट्रैक को चिकना किया गया है ताकि अभ्यर्थी अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकें. इन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों से अपील है किसी तरह के बहकावे, प्रलोभन एवं अफवाह से बचें और अपनी तैयारी गंभीरता से करें. हम लोग पूरी प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए कटिबद्ध हैं.
मालूम हो कि सोमवार से हाजीपुर पुलिस केंद्र मैदान में अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच प्रारंभ हो गई है. यह शारीरिक जांच 19 मई से प्रारंभ होकर 13 जून तक चलेगा. जिनमें पुरुष अभ्यर्थियों की जांच सोमवार से 6 जून तक होगी. वहीं, 09 जून से 13 जून तक महिला अभ्यर्थियों की जांच होगी. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में होमगार्ड पद के लिए 476 सीट निर्धारित हैं. निर्धारित 476 सीट के विरुद्ध 26,130 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 21,665 तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 4,465 है.
एक अभ्यर्थी से पूरी शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान पांच बार ली जा रही बायोमेट्रिक : होमगार्ड शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थियों की पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है. सबसे पहले मैदान में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक हाजिरी ली गयी. इसके बाद रनिंग के बाद, साथ ही हाई जंप, लांग जंप, गोला फेंक एवं मेडिकल के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी अभ्यर्थी से ली गयी.
अभ्यर्थियों को चार चरणों में मिल रहा प्रवेश : होमगार्ड शारीरिक जांच परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों में प्रवेश मिल रहा है. प्रथम चरण सुबह 4:00 से, दूसरा चरण 4:30 बजे से, तीसरा चरण 5:00 बजे व चौथे चरण में 5:30 बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला. प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ सरकार की ओर से जारी फोटो युक्त पहचान पत्र साथ पहुंचे, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि.
अभ्यर्थी को छह मिनट में दौड़ना है 16 सौ मीटर : होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी, इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी है. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी, इसमें सभी जिलों में पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए, वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है