हाजीपुर. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही संर्वग में विभिन्न जिलों, इकाइयों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में 19,838 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूवर्क संपन्न हो गयी. हाजीपुर अनुमंडल के कुल 17 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिले में कुल 6568 परीक्षार्थी आवंटित थे. लेकिन कुल 5531 परीक्षार्थी ही शामिल हुए और 1037 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान इन्होंने सभी को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश भी दिया. मालूम हो कि यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित थी. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 09:30 बजे पूर्वाह्न थी. अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया तथा केंद्रीय चयन पर्षद के दिशा-निर्देश के अनुसार 11:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में बिठाया गया, ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं ससमय की जा सके. परीक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, वीक्षक,जोनल दंडाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़न दस्ता आदि दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी, ताकि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करायी जा सके. किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाई जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. जिले के सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी (फ्रिस्किंग) के बाद ही प्रवेश मिली. दूर-दराज से आये छात्र-छात्राएं सुबह 4 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे. परीक्षा केंद्रों की प्रवेश द्वार खुलते ही बारी बारी से छात्र छात्राओं ने प्रवेश किया. छात्रों में काफी उमंग भी था. जिले के सभी परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी सुबह से ही केंद्रों का जायजा लेने पहुंच रहे थे. परीक्षार्थी सिर्फ अपना एडमिट कार्ड और कोई एक वैध प्रमाण पत्र लेकर प्रवेश कर रहे थे. नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को प्रवेश द्वार पर ही जूता-मोजा को खुलवा दिया गया. ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने की अनुमति नहीं थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से छात्रों की हर एक गतिविधि का निगरानी की जा रही थी. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में केंद्राधीक्षक को भी सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है