हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के एनएच-22 पर पुलिस लाइन के पास अज्ञात वाहन की धक्के से बाइक सवार एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल की पहचान पटना पुलिस बल में तैनात अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात अभिषेक कुमार अपनी बाइक से किसी काम से हाजीपुर पुलिस लाइन आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस लाइन के पास किसी अज्ञात वाहन उनकी बाइक में धक्का मार कर फरार हो गया. धक्का लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क पर पुलिसकर्मी को छटपटाते देख आसपास के लोगाें की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. गश्ती में तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल कर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पटना पुलिस बल का एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिसकर्मी की पिस्टल पुलिस ने सुरक्षित रखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है