राजापाकर. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत राजापाकर उत्तरी पंचायत के दलित महादलित टोला के वार्ड नंबर 13 स्थित काली स्थान परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर दलित महादलित टोले के अनेक महिला पुरुष ने अपनी-अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर शिविर में आवेदन दिया. मुखिया सरिता पटेल, विकास मित्र सरिता कुमारी ने दलित महादलित के लिए चलाई जा रही सरकार की विभिन्न 22 तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया तथा उससे लाभ उठाने की बात कही. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल ने लोगों की विभिन्न समस्याओं को देखा अनेक समस्याओं का मौके पर निपटारा किया.
वहीं, अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने भूमि संबंधित विभिन्न वादों को देखा तथा अनेक वादों का मौके पर निपटारा किया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर में आए लोगों के बीच विभिन्न बीमारियों का अनेक दवा का वितरण दलित महादलित महिला पुरुषों के बीच किया गया . शिविर में जन्म प्रमाण पत्र के लिए दो, जॉब कार्ड के लिए तीन, आवास निर्माण के लिए पांच, नली गली की समस्या से संबंधित एक, आंगनबाड़ी के समस्या से संबंधित चार आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर उपस्थित सरिता पटेल, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पटेल, विकास मित्र सरिता कुमारी, नीलम कुमारी, देवेंद्र सिंह, सुधा देवी, जल्सी कुमारी, परवेज आलम, सुजीत कुमार सिंह, प्रदीप पंडित, पार्वती देवी सहित अनेक लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है