22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भवन बनने बाद लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा :डीडीसी

बसंता जहानाबाद पंचायत के पोझिंया हाट स्थित पोखर किनारे स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास किया गया

लालगंज. लालगंज प्रखंड की बसंता जहानाबाद पंचायत के पोझिंया हाट स्थित पोखर किनारे स्वास्थ्य उप केंद्र का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, स्थानीय मुखिया गणेश राय, प्रखंड प्रमुख सुधा देवी, जिला पार्षद सदस्य विनोद राम एवं सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र राय ने संयुक्त रूप से नारियल फोर कर, विधिवत पूजा कर तथा शिलापट्ट से पर्दा उठाकर किया. संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि यहां पहले से संचालित स्वास्थ्य उप केंद्र भवन विहीन था. पंचायत समिति के फंड से स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. यहां के स्थानीय लोगों को बेहतर स्वस्थ सुविधा मिलेगा. मुखिया गणेश राय ने कहा कि यहां स्वास्थ्य उप केंद्र का अपना भवन नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों को इलाज करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बार पोझिया हाट के आस पास सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती थी. नए भवन निर्माण के बाद यहां सप्ताह के सातों दिन और चौबीस घंटा स्थानीय लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. भवन निर्माण कार्य के जेई ने बताया गया कि 15 वीं वित्त आयोग के मद से चौदह लाख निन्यानवे हजार रुपए के लागत से पंचायत समिति के फंड से दो कमरा, एक हॉल का निर्माण कराया जायेगा. निर्माण कार्य 03 महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. मालूम हो कि उक्त पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन नही होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पंचायत भवन बसंता जहानाबाद में संचालित किया जा रहा है. शिलान्यास के दौरान पिरामल फाउंडेशन के जिला कॉर्डिनेटर मनोज कुमार, रोशन सोनवाने, उमेश राय, राज नारायण शर्मा, मनीष कुमार साह, महिंद्र मेहरा, सतेंद्र साह, देवा चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel