24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य होता है प्रभावित

लालगंज प्रखंड के श्री महाराज सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरसा रामराय में बाल-विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षकों एवं छात्रों को शपथ दिलायी गयी.

लालगंज. लालगंज प्रखंड के श्री महाराज सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरसा रामराय में बाल-विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षकों एवं छात्रों को शपथ दिलायी गयी. प्राचार्य शोभा कुमारी की अध्यक्षता और अधिकार मित्र संतोष कुमार के संचालन में कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया. कार्यक्रम में छात्रों को बाल विवाह से शरीर पर पड़ने वाले बुरा प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया.

संबोधित करते हुए बताया कि बाल विवाह अपराध है. अपने परिवार, समाज में बाल विवाह होने पर लोगों को जागरूक कर विवाह रोकने तथा संबंधित पदाधिकारी को सूचना देने की अपील की गयी. प्राचार्य ने कहा कि बालविवाह गैरकानूनी है. इस अपराध को पनपने नहीं देना है. यह बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है. इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को बाल विवाह रोकने के लिए शपथ दिलाई गयी. कार्यक्रम में शिक्षक दीनबंधु पासवान, पंकज कुमार, टूटू कुमार, रवि शेखर, संजीव कुमार, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी आदि ने बच्चों से मुखातिब हो कर इस बात की शपथ ली और बच्चों को प्रेरित किया कि वे स्वयं अथवा घर परिवार, आसपास ऐसी घटनाएं नहीं होने दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel