23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जहाज पार कराने के लिए अचानक खोला गया राघोपुर का पीपा पुल, घंटों रहा जाम

कोलकाता के टूरिस्ट जहाज को पार कराने के लिए खोला गया था पुल, बिना सूचना के पीपा पुल खुलने के कारण लोगों को होती है भारी परेशानी

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड को जिला मुख्यालय हाजीपुर से जोड़ने वाले जमींदारी घाट गंगा नदी पर बने पीपा पुल को कोलकाता के टूरिस्ट जहाज पार करने के लिए सोमवार को करीब दोपहर में खोल दिया गया. पीपा पुल खोलकर संवेदक के द्वारा जहाज को पार करवाया गया. पीपापुल के खुलने के कारण लगभग 3 घंटे आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. पीपा पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबे कतांरे लग गई. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हुई. पुल को जहाज पार कराने के लिए अचानक खोले जाने को लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

मालूम हो कि पीपा पुल राघोपुर की लाइफलाइन है. चारों ओर गंगा से घिरे राघोपुर में पक्का पुल नहीं है. यहां के लोगों के लिए पीपा पुल ही लाइफलाइन है. यहां के लोगों की दुखद त्रासदी है कि पीपा पुल को कभी भी जहाज पार कराने के लिए खोला जाता है. वहीं पुल पर अक्सर वाहनों के ओवरटेक, तो कभी गाड़ियों के खराब होने के कारण जाम लगा रहता है. लेकिन ना तो जिला और ना ही स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस तरफ है. इसे लेकर राघोपुर प्रखंड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पीपा पुल खोलने के कारण राघोपुर दियारा से जिला मुख्यालय हाजीपुर जाने-आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि पीपा पुल खुलने के कारण 3 घंटा तक आवागमन बंद हो गया. लोगों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के पीपा पुल को खोल दिया जाता है. पीपा पुल काफी जर्जर हो गया है. पीपा पुल का एप्रोच रोड भी जगह-जगह खराब हो चुका है. लेकिन संवेदक की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. संवेदक के स्तर पर पीपा पुल की मरम्मत नहीं कराई जाती है. पीपापुल में लगी लोहे की चादरें जर्जर हो चुकी है. पुल पर नट-बोल्ट इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इससे किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel