23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HAJIPUR NEWS. लोकतंत्र के नाम पर लगाएं एक पौधा : बीडीओ

तीन दिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया

भगवानपुर. उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के निर्देश पर तीन दिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सराय उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रखंडकर्मी, स्वच्छताकर्मी तथा स्थानीय मतदाताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. इस दौरान बीडीओ ने एक पेड़ लोकतंत्र के नाम पर लगाने की अपील की.

सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का दिलाया संकल्प

बीडीओ डॉ आनंद मोहन ने जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित सभी लोगों को एक-एक फलदार पौधा देकर एक पेड़ लोकतंत्र के नाम पर लगाने की अपील की. वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम के दौरान वोट फॉर डेमोक्रेसी तथा जिम्मेदार नागरिक बने, लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बने. पौधा लगाए पर्यावरण बचाएं, स्वास्थ्य बनाए, मतदान बढ़ाएं आदि नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. कार्यक्रम समापन की सफलता के लिए बीडीओ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. दिनेश ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी लोकतंत्र के भविष्य है. आप सभी की सहभागिता से लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पर्व चुनाव का वोट प्रतिशत बढ़ेगा. आप सभी आज ये संकल्प ले कि चुनाव में हर एक मतदाता से मतदान कराकर लोकतंत्र को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में हर संभव कोशिश करेंगे. मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से हर नागरिक जो, 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लिए है या इस वर्ष 18 वर्ष की आयु पूरी करेंगे वह निश्चित रूप से अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा ले. कार्यक्रम में रघुनाथ राय, अमित कुमार, मृत्युंजय, प्रतिश, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel