हाजीपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर जंदाहा-पटोरी रोड मुख्य मार्ग पर महनार प्रखंड के पानापुर-मक्कनपुर स्थित रामशरण राय कॉलेज में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और राजद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भी एक-एक पौधा लगाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के निदेशक सह राजद जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार राय ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण संरक्षण भारत ही नहीं दुनिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय बन गया है. क्लाइमेट चेंज के कारण कृषि से लेकर हर क्षेत्र पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वैश्विक स्तर पर विशेषज्ञ पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित कर रहे हैं. पर्यावरण के लिए प्लास्टिक कचरा सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. प्लास्टिक कचरे के निपटान के लिए व्यापक स्तर पर अभियान और नीति को लागू किया जाना चाहिए. साथ हीं लोगों काे अधिक से अधिक पौधा लगाकर धरती का श्रृंगार करते हुए पर्यावरण बचाने की दिशा में अपनी योगदान सुनिश्चित करनी चाहिए. इस मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राय, जंदाहा प्रखंड राजेश कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार राय उर्फ लाठी राय, रवि रंजन, मुकुट राज, अतुल यादव, रोहित कुमार सोनी, अंजय राय, अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, दिनेश राय, पूर्व प्रदेश महासचिव जवाहर साह, पंकज राय, कृष्णनंदन सहनी, समीर यादव, मुकेश चौधरी, प्राध्यापक, कॉलेज कर्मी तथा दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है