26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 48 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के 47 शहरों के युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया

हाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के 47 शहरों के युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर में भी कार्यक्रम हुआ. इसमें हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह और महनार विधायक वीणा सिंह उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. उम्मीद है कि रोजगार मेला और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

पटना में 109 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, समस्तीपुर, पटना, गयाजी एवं धनबाद में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया था, जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 494 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान हाजीपुर में 48, समस्तीपुर में 71, पटना में 109, गयाजी 123 एवं धनबाद में 143 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये.

इस अवसर पर अतिथियों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामानाएं दीं. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता एवं गर्व की भावना स्पष्ट रूप से दिख रही थी. इन्होंने इस अवसर के लिए केंद्र सरकार एवं संबंधित विभागों के प्रति आभार व्यक्त किया. बताया गया कि यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel