24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलाम के दौरान दो अखाड़ों के बीच रोड़ेबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ताजिया जुलूस के दौरान सोमवार की सुबह दो अखाड़ा के बीच झड़प हो गयी. ये झड़प कुछ ही देर में रोड़ेबाजी में तब्दील हो गयी.

हाजीपुर. ताजिया जुलूस के दौरान सोमवार की सुबह दो अखाड़ा के बीच झड़प हो गयी. ये झड़प कुछ ही देर में रोड़ेबाजी में तब्दील हो गयी. अचानक हुए रोड़ेबाजी से मौके पर अफरा तफरी मच गयी. सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और सदर 01 एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह छह बजे बिदुपुर के डेंजर राइन अखाड़ा और यहीं के नवयुवक टाइगर अखाड़ा ताजिया लेकर जढुआ स्थित कर्बला में पहलाम के लिए पहुंचे हुए थे. कर्बला मोड़ के पास ही अचानक खेल दिखाने को लेकर दोनों अखाड़ों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया. कुछ ही देर में ये झगड़ा और विवाद रोड़ेबाजी में तब्दील हो गया. रोड़ेबाजी होते देख मौके पर अफरा तफरी मच गयी. लोग जिधर जगह देख रहे थे भाग रहे थे. आनन फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया. कुछ ही देर में सदर 01 एसडीपीओ सुबोध कुमार भी पहुंचे और मोर्चा संभाला. दोनों पक्ष के लोगों से एसडीपीओ ने बात की. बताया जाता है कि इस रोड़ेबाजी में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गये. जिनका प्राथमिक उपचार कर्बला स्थित मुख्य नियंत्रण कक्ष में करा दिया गया. पुुलिस पदाधिकारियों ने अखाड़ा के लोगों समझा बुझा कर मामला शांत कराया और दोनों अखाड़ों का पहलाम करवा कर शांति से वापस भेज दिया गया. इस संबंध में सदर 01 एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, लेकिन तुरंत मामले को शांत करा लिया गया है. दोनों पक्षों को समझाया गया है. सब कुछ नियंत्रण में है. हालांकि रोड़े बाजी को लेकर थोड़ी देर के लिए तनाव वाली स्थिति बनी थी, लेकिन बुद्धिजीवियों और अखाड़ा के लोग तुरंत सामने आए और शांति से लोगों को पहलाम की अपील की. थोड़ी देर के बाद ही हालात सामान्य हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel