राजापाकर. राजापाकर दक्षिणी पंचायत में बिना जमीन मालिक की सहमति के पोखर खुदवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जमीन मालिक ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिंह से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन मिला है जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है जांच पदाधिकारी जांच का रिपोर्ट देंगे, उसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है