22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली में योजनाओं की प्रगति संतोषजनक : प्रभारी मंत्री

बैठक की अध्यक्षता जिला के प्रभारी मंत्री-सह-सरकार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने की.

हाजीपुर. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला के प्रभारी मंत्री-सह-सरकार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में सबसे पहले डीएम वर्षा सिंह ने मंत्री एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में सरकार के कई महत्वपूर्ण योजनाएं का संचालन सुचारू ढंग से हो रहा है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन स्कीम में राशि वृद्धि, डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा शिविर में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार के प्रमुख 22 योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है. इसमें लोग बड़ी तादाद में हिस्सा ले रहे हैं. इन्होंने बताया कि अभी जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए भी विशेष अभियान चल रहा है.

बैठक में पीपीटी के माध्यम से उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कुंदन कुमार ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं तथा पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं जैसे स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, डॉक्टरों की कमी, बिजली आपूर्ति, नल-जल योजना, पीएम आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि विषयों को बैठक में उठाया. जिसके बाद मंत्री ने सभी सदस्यों से कहा कि संबंधित बिंदुओं को लिखित रूप में डीएम को सौंपें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी जिले में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त करने के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों को भी बैठक में रखा.

बैठक में स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा, परिवहन, पंचायती राज, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सहित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रभारी मंत्री द्वारा वैशाली जिला में विकास कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया गया. मंत्री ने कहा क जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर प्रगति को और गति दें, ताकि जिले का चहुंमुखी विकास हो सके.

बैठक में हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार सिंह, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, महुआ विधायक मुकेश रौशन, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह सहित नगर निकायों के कई जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इसके साथ ही बैठक में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, अपर समाहर्ता संजय कुमार, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डाॅ श्यामनंदन प्रसाद समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel