महुआ. महुआ नगर परिषद में बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिससे राहगीरों के साथ साथ मोहल्ले वासियों की परेशानी भी बढ़ गई है. इसकी सूचना मिलने पर नगर परिषद द्वारा पंपिंग सेट मशीन के सहारे जल निकासी कराई जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को हुई बारिश के कारण महावीर मंदिर,अनुमंडल कार्यालय द्वार, सेंट्रल बैंक गेट, लोहसारी रोड के साथ ही कई प्रमुख जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. महावीर मंदिर के पास दो से ढाई फीट पानी सड़क पर लग जाने से कई घरों तथा दुकानों में भी पानी प्रवेश कर गया. जिससे मोहल्ले वासियों के साथ साथ राहगीरों की भी परेशानी बढ़ गई. मोहल्ले वासियों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय पार्षद अजीत कुमार अन्नू द्वारा नगर परिषद की सौजन्य से पंपिंग सेट मशीन से जल निकासी कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है