महनार. अनुमंडल सभागार महनार में विभागीय कार्यक्रमों के तहत कार्यान्वित योजनाओं एवं संबंधित समस्याओं के निराकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति बिहार के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस बैठक में महनार एवं जंदाहा से संबंधित स्वच्छ भारत मिशन के पंचायत स्वच्छता कर्मी, महादलित परिवारों को आवास हेतु भूमि, आंगनबाड़ी केन्द्र, आयुष्मान भारत के एएनएम, आशा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपूर्ति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम पोर्टल, हर घर नल-जल योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन, शिक्षा सेवक आदि के मामले शामिल हुए. समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार की ओर से संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों तक ससमय बिना किसी समस्या के पहुंचे. इसका विशेष ध्यान रखा जाय. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री के विकसित बिहार के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाने के लिए सभी को कहा गया. बैठक में आप्त सचिव रवींद्र कुमार, एसडीओ नीरज सिन्हा, एसडीपीओ प्रवीण कुमार, बीडीओ महनार मुकेश कुमार, बीडीओ जन्दाहा, महनार एवं जन्दाहा के विकास मित्र, महनार एवं जन्दाहा प्रखंड के सभी शिक्षा सेवक आदि उपस्थिति रहे. महुआ में झारखंड पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार महुआ. महुआ पहुंची झारखंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के कढ़निया गांव में एक फरार अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया. जानकारी के अनुसार झारखंड के रजरप्पा थाना कांड संख्या 31/2023 के प्राथमिक अभियुक्त महुआ थाना क्षेत्र के कढ़निया निवासी स्व रामेश्वर सिंह के पुत्र रामसूरत कुमार बीते दो वर्षों से फरार है. जिस पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रामगढ़ न्यायालय से निर्गत इश्तेहार झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार रजरप्पा थाना ने महुआ थाना में पदस्थापित एएसआई राजनारायन यादव,पीटीसी संजय कुमार के सहयोग से आरोपित के घर चिपकाया. इसके साथ ही 30 जून तक न्यायालय में समर्पण करने को कहा. विदित हो कि इसके पूर्व भी उक्त अभियुक्त के घर पर झारखंड पुलिस इश्तेहार चिपका चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है