22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर स्टेशन से चोरी की गयी बच्चे को पुणे रेलवे स्टेशन से किया गया बरामद

हाजीपुर स्टेशन से चोरी किये गये सात माह के बच्चे को जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुणे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया.

हाजीपुर. हाजीपुर स्टेशन से चोरी किये गये सात माह के बच्चे को जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुणे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. मोबाइल लोकेशन एवं तकनीकी आधार पर ये कार्रवाई की गयी. इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पुणे रेलवे पुलिस की मदद से आरोपित महिला और बच्चा चोरी करने में मदद करने वाले अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हाजीपुर जीआरपी की टीम ने पुणे रेलवे स्टेशन पहुंच कर बच्चा और बच्चा चोरी करने वाले महिला समेत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर हाजीपुर जीआरपी थाना ले आयी. बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गयी महिला पूनम देवी सिवान जिला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दया छपरा की रहने वाली है. जबकि गिरफ्तार दूसरा आरोपित मुन्ना कुमार छपरा जिला के कोपा का रहने वाला है. दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

क्या था मामला : इस संबंध में हाजीपुर जीआरपी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सोनपुर रेल डीएसपी शाहकार खान ने बताया कि बीते 18 जून को समस्तीपुर जिला के पटोरी शाहपुर निवासी संतोष महतो अपने पत्नी और सात माह के बच्चे दिव्यांश कुमार के साथ हाजीपुर स्टेशन से पटोरी जाने के लिए आये थे. हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर उत्तरी छोड़ पर संतोष अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सो रहे थे. इसी दौरान एक महिला अपने एक रिश्तेदार की मदद से माता-पिता के साथ सो रहे बच्चे की चोरी कर फरार हो गयी थी. जब संतोष की नींद खुली तो बच्चा गायब था. काफी खोजबीन के बाद उसने जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया था. जीआरपी थाने में बच्चा चोरी का मामला दर्ज होने के बाद रेल प्रशासन से इसे गंभीरता से लेते हुए बच्चे की खोजबीन शुरू की. हाजीपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सह निरीक्षक साकेत कुमार एवं जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम संयुक्त रूप से बच्चे की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में चोरी कर रही महिला की पहचान पता चली और तकनीक के आधार पर महिला के मोबाइल नंबर की जानकारी हुई. इसके बाद मोबाइल लोकेशन एवं अन्य तकनीक के आधार पर पुणे जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने पुणे स्टेशन से बच्चा चोरी कर भाग रहे महिला और उसके साथी को बच्चे के साथ पकड़ लिया गया. जिसके बाद हाजीपुर जीआरपी पुणे पहुंच कर बच्चे और दोनों बच्चा चोरों को गिरफ्तार कर हाजीपुर जीआरपी थाना लाया गया. इसके बाद बरामद बच्चे को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.

किराये का मकान लेने के लिए महिला आरोपित ने की थी बच्चे की चोरी

इस संबंध में रेल डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपित महिला ने बच्चा चोरी की बात स्वीकार की है. उसने बताया है कि पूर्व में भी वह कई बार मुन्ना के पास गयी थी, लेकिन कोई बच्चा नहीं होने के कारण इन्हें किराये का मकान नहीं मिलता था. जिसके बाद मुन्ना के कहने पर बच्चा चोरी कर आरोपित महिला मुन्ना के पास गयी थी. लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel