हाजीपुर. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की वैशाली जिला शाखा ने रविवार को हाजीपुर सदर प्रखंड की थाथन बुजुर्ग पंचायत में हाल ही में आग लगने की घटना से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. यह राहत सामग्री रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राकेश रंजन और सचिव सुधीर कुमार शुक्ला द्वारा वितरित की गयी. इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ने बताया कि 30 मार्च को थाथन बुजुर्ग पंचायत में आग लगने से आठ घर जल गये थे. रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी ने सभी पीड़ित परिवारों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी लगातार आपदा की स्थिति में लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है