22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण, 24 पदों पर हुए परिणाम घोषित

जिले में बुधवार को पंचायत उपचुनाव 2025 शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. जिले के हाजीपुर, लालगंज, बिदुपुर, महुआ, राजापाकर, महनार, सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंडों में कुल 211 मतदान केंद्रों पर 24 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ.

हाजीपुर. जिले में बुधवार को पंचायत उपचुनाव 2025 शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. जिले के हाजीपुर, लालगंज, बिदुपुर, महुआ, राजापाकर, महनार, सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंडों में कुल 211 मतदान केंद्रों पर 24 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ. मतगणना के बाद सभी पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. डीएम वर्षा सिंह ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालगंज प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-05 से प्रियंका कुमारी ने 11,077 मतों से जीत दर्ज की. राजापाकर प्रखंड के लगुरांव बिलन्दपुर से मुखिया पद पर दिव्या राज ने 2030 मतों से और महुआ के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से रीता देवी ने मुखिया पद पर 2227 मतों से विजय प्राप्त की. महुआ के हसनपुर ओस्ती पंचायत से ग्राम कचहरी सरपंच पद पर श्रीकांत कुमार ने 1235 मतों से जीत हासिल की. बिदुपुर प्रखंड के चकठकुर्सी कुसीयारी से सरपंच पद पर रविंद्र राय ने 1409 मतों से जीत दर्ज की. महुआ समसपुरा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-07 से कांती देवी ने 1496 मतों से विजय हासिल की. सहदेई बुजुर्ग के सुल्तानपुर पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-10) से मो. तरीकत अंसारी ने 167 मतों से, मुरौवतपुर पंचायत के पंच पद (क्षेत्र संख्या-02) से राजेश राम ने 206 मतों से और पंचायत समिति सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-12) से उषा देवी ने 1954 मतों से जीत दर्ज की. लालगंज प्रखंड के बसंता जहानाबाद पंचायत समिति सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-17) से दिलीप कुमार सहनी ने 1929 मतों से, हाजीपुर के बहुआरा (क्षेत्र संख्या-29) से दौलत देवी ने 761 मतों से तथा विशुनपुर बसंत (क्षेत्र संख्या-21) से सुरेश साह ने 1040 मतों से जीत हासिल की. बिदुपुर के खिलवत पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-13) से अनमोल कुमार ने 231 मतों से, कथौलिया (क्षेत्र संख्या-05) से रीना देवी ने 204 मतों से जीत दर्ज की. लालगंज के घटारो चतुर्भुज (मध्य) से रविभूषण सिंह ने 82 मतों से चुनाव जीता. महनार प्रखंड के डेढ़पुरा पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-08) से उमेश राय ने 236 मतों से और देसरी के आजमपुर पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-13) से लाल मोहन पासवान ने 145 मतों से जीत दर्ज की. महुआ के समसपुरा पंचायत (क्षेत्र संख्या-10) से शंकर राय ने 170 मतों से, रामपुर चन्द्रभान उर्फ डगरू (क्षेत्र संख्या-04) से फूल कुमारी देवी ने 115 मतों से, रुसुलपुर मोबारक (क्षेत्र संख्या-11) से बबलू कुमार ने 152 मतों से जीत दर्ज की. राजापाकर दक्षिणी से ग्राम पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-13) से सुनील कुमार ने 191 मतों से तथा सहदेई बुजुर्ग के चकजमाल पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-07) से संजय कुमार साह ने 142 मतों से जीत हासिल की. चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस बल और निर्वाचन पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना सुनिश्चित की. डीएम वर्षा सिंह के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel