राघोपुर.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद पंचायत में आयोजित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का देश के लिए योगदान अपार है. उन्होंने संविधान निर्माण किया, जिसके तहत देश चलता है. संविधान में उन्होंने दलितों, अति पिछड़ों को आरक्षण का अधिकार दिया, जिससे वे मुख्यधारा में आ सके हैं. कहा कि महागठबंधन की सरकार ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में जातीय गणना कराकर दलित, आदिवासी, अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 65 फीसदी किया. साथ ही पांच लाख लोगों को नौकरी दी गयी और तीन लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन करायी गयीं.भाजपा आरक्षण के खिलाफ, बाबा साहब के विचारों की विरोधी
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया. भाजपा पर आरक्षण विरोधी और बाबा साहेब के विचारों के खिलाफ होने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहब चाहते थे कि दलित और गरीब बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें, लेकिन सामंतवादी ताकतें ऐसा नहीं चाहती. उन्होंने कहा, एक मौका हमें दीजिए, हमारी सरकार बनी तो दलितों को जमीन के लिए पैसा, घर के लिए पैसा और रोजगार के लिए सहायता दी जायेगी. माताओं-बहनों को 2500 रुपये प्रति माह, विधवा व वृद्धा पेंशन 1500 दी जायेगी. 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास ने की, जबकि संचालन लक्ष्मण दास ने किया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय, पूर्व मुखिया शशि राय, कुंवर विजय, नेमधारी राय, शिव शंकर दास, नन्हक दास सहित कई स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है