21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कोरम के अभाव में राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थगित

जिलाध्यक्ष के चुनाव संबंधित निर्णय के लिए सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है

हाजीपुर . जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष का चुनाव कोरम के अभाव में गुरुवार के दिन स्थगित हो गया. जिलाध्यक्ष के चुनाव संबंधित निर्णय के लिए सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि निर्वाचन पदाधिकारी एवं मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी फैजूर रहमान फैज ने जिला अतिथि गृह में अध्यक्ष पद के प्रक्रिया के लिए कार्रवाई शुरू की. जिसमें पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से 5 मिनट के अंदर जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने को कहा. जिसमें सर्वप्रथम रवि कुमार चौरसिया ने और दूसरा नामांकन निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने नामांकन किया. तत्पश्चात निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन पत्र की जांच की एवं दोनों नामांकन पत्र को वैध करार दिया.

वहीं, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने पार्टी के संविधान और नियम के हवाला देते हुए हुए कि वैशाली जिला में कुल 23 प्रखंड और नगर हैं. इसमें प्रत्येक नगर एवं प्रखंड से 25 डेलीगेट का रहना जरुरी है. उस हिसाब से टोटल डेलीगेट और प्रखंड नगर अध्यक्ष मिलकर 600 के करीब होता है. पार्टी के संविधान और नियमानुसार कम से कम दो तिहाई यानी 300 से अधिक डेलीगेट के रहने पर ही चुनाव कराया जा सकता है और उपस्थित मात्र लगभग 100 लोगों की है. इसी नियम का अनुपालन करते और हवाला देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र और उनके सहायक निर्वाचित पदाधिकारी फैजुर रहमान फैज ने कोरम पूरा न होने के अभाव में एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव का जिला होने का हवाला देकर जिला अध्यक्ष बनाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel