हाजीपुर. युवा राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजद सुप्रीमो का 78 वां जन्मदिन फलदार पौधा लगाकर तथा दलितों को भोजन कराकर मनाया. युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दर्जनों फलदार पौधे लगाये. उसके बाद दलित बस्ती में छोटे-छोटे बच्चों के बीच केक काटा गया और दलित लोगों को भोजन कराया गया. साथ हीं स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया. निर्दोष यादव ने बताया कि गरीब शोषितों के हक दिलाने वाले लालू प्रसाद यादव का आज 78 वा जन्मदिवस हम सभी राजद कार्यकर्ता सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने सुप्रीमो की लंबी आयु और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान सेल के राकेश रमण चौबे, प्रवक्ता शहवाज सिद्दीकी, रामलाल राय, पंचायत समिति कौशल यादव, पैक्स अध्यक्ष कन्हैयालाल सिंह, मोहम्मद हसनैन, जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख अक्षय यादव, केतन यादव, नीरज यादव, विभा रानी, डा अरुण सिंह, नित्यानंद सरोज, सुबोध यादव, बसंत राम, विद्यानंद राय, अमित पासवान, पंकज योगी, जय किशुन राय, नंदू राय, अभिमन्यु यादव, रूद्रमणी, बलराम गिरी, शिवप्रसाद राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है