23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर दो घंटे जाम रखी सड़क

महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर मधौल गांव के अखिल सिंह उर्फ गंगा की कन्हौली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने सोमवार की सुबह नया मोड़ ले लिया

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर मधौल गांव के अखिल सिंह उर्फ गंगा की कन्हौली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने सोमवार की सुबह नया मोड़ ले लिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए वाया नदी पुल पर शव रखकर जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आमलोगों को काफी परेशानी हुई. बाद में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आश्वाशन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए. करीब दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुई. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह के छोटे पुत्र अखिल सिंह उर्फ गंगा का रविवार की देर शाम कन्हौली में अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गयी थी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शव पोस्टमार्टम होकर परिजनों को मिलने के बाद मृतक के भाई विकास कुमार के साथ अन्य ने अखिल की सड़क दुर्घटना में मौत नहीं बल्कि हत्या करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सड़क जाम के दौरान मृतक का भाई विकास सिंह में मीडिया कर्मियों को बताया कि अखिल पर कुछ लोगों ने शराब पकड़वा देने का आरोप लगाया था. कई बार मोबाइल फोन पर धमकी देकर मारपीट व हत्या करवा देने का धमकी भी दिया था. रविवार की दोपहर 12 बजे घर से निकला था. अचानक देर शाम 7 बजे के करीब सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद भी सड़क दुर्घटना बताकर शव पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. विकास ने चार लोगों को आरोपित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन द्वारा आवेदन लेने के बाद आश्वाशन दिया गया तब जाकर दो घंटे बाद 12 बजे के करीब सड़क जाम समाप्त हुई. मामले में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि मृतक के परिजन की ओर से हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel