हाजीपुर. बिहार क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित विनय श्याम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें रायल क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर और जेपीके स्पोर्ट्स ने जीत हासिल की.
टूर्नामेंट के दौरान रविवार को पहला मुकाबला में रायल क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर बनाम क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर के बीच खेला गया. पहले मुकाबले में रायल क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर को पांच विकेट से हराया. टास जीतकर रायल क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. समस्तीपुर की शुरुआत धीमी रही. सलामी बल्लेबाज अभिनव ने 14 और आर्यन ने 10 रन बनाए. हालांकि मध्यक्रम में वसीम ने 41, कुणाल ने 19 और आदित्य ने 12 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बनाए. मुजफ्फरपुर की ओर से सौरव ने 3 विकेट, अंकित ने 2, प्रियम और आर्यन ने 1-1 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की शुरुआत खराब रही, लेकिन सम्राट की नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी, अंकित के नाबाद 27 रन और विवेक के 17 रनों की बदौलत टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की. समस्तीपुर के लिए पृथ्वी ने 3 और जावेद ने 2 विकेट लिए. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अंकित (रायल क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर) को मैन आफ द मैच घोषित किया गया.जेपीके स्पोर्ट्स ने बीसीए को नौ विकेटों से हराया
इसके साथ ही दूसरा मुकाबला जेपीके स्पोर्ट्स बनाम बीसीए पटना के बीच खेला गया. दूसरे मुकाबले में जेपीके स्पोर्ट्स ने बीसीए पटना को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. बीसीए पटना ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज तपिश ने 26 और धर्मवीर ने 12 रन बनाए. मध्यक्रम में आयुष ने 42, रवि ने 24 और अर्जुन ने 15 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 24 ओवर में 171 तक पहुंचाया. जेपीके की ओर से अंकित, कौस्तुभ प्रकाश, धर्मपाल और विशाल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि 2 बल्लेबाज रन आउट हुए. जवाब में जेपीके स्पोर्ट्स ने शानदार बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज वैभव ने 77 रन, अंकित ने नाबाद 83 रन और सौरव ने नाबाद 2 रन बनाए. टीम ने 20 ओवर में केवल 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. बीसीए पटना की ओर से आयुष को एकमात्र सफलता मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है